Q) What should I carry with me?

Please keep in mind to carry the following things with you:

• Two copies of your photo identity proof for registration purposes.

• Prescribed Medication at the given time or often used, also inform the team beforehand about any medical concerns.

• Temperature would vary from 26°C to 35°C, so keep appropriate clothing. Keep Comfortable Cotton Clothing suited to the village environment. (like Salwar Kameez for females and Loose pyjamas-Kurta/ shirt for males and some warm clothes for cold winds/rain showers accordingly)

•  Glucon D and Electrol to avoid dehydration.

•  A small backpack or handbag to carry few things to villages during the specifc village-immersion days.

• Mosquito repellent, bed sheet, tiffin box (advisable not compulsory).

• Laptops (if necessary): We encourage participants to stay fully engaged in the program. However, if required for work or studies, you may bring a laptop and use it during break time.

• If you play any musical instrument, feel free to bring them with you!

Q) What is considered as confirmation?

• Mailing of Brief Bio (50-80 words), soft copy of a pass-port sized photograph and contribution of a mutually agreed amount/token amount by the due date will be considered as confirmation of participant for the program.

Q) How do I come from Jabalpur railway station to the program venue?

• We shall support coordination with other participants to come from Jabalpur railway station to the program venue. In case of a very specific need, we can arrange for pickup too.

Q) Is the program safe for women?

• In the last 13 years, Youth Alliance has facilitated 17 rural journeys taking more than 470 participants in our known community with half of them girls. There has not been a single untoward incident that has happened till date. We remain vigilant for the safety of girls to prevent any hassle. However, we seek your support to help fulfil the vision of a program that the participants can cherish.

• We have women at responsible positions as team members and we can also put you in touch with participants from previous years’ to know about their experiences first-hand.

Q) What are the facilities for stay and otherwise in Gramya Manthan?

•  There is shared dorm accommodation throughout; the cohort shall assemble in a venue in Jabalpur; from thereon, we will be travelling on Day 2 to Jeevika Ashram, Indrana village by a bus, we’ll take care of the travel during the program.

Q) How do I know about this year’s participants?

• The lists of participants invited this year gets released on Youth Alliance’s Instagram and Facebook page with their respective interests, city, associated organizations, etc. Additionally, you can connect with the participants from your city and state by writing on the Program Whatsapp group (which will be created around 1 month prior to the program) or you may contact the Gramya Manthan team for connecting you with people from your region.

For further queries, please drop a mail at connect@youthallianceofindia.org with subject "GM 18th Edition" or call Aditi at 9548247085

Q) Will there be a re-fund of the contribution amount if I withdraw before the program?

• Following amount from the contribution would not be refunded if the intimation of withdrawal happens on the following basis before the program:

  • Between 60 - 45 days: Rs. 4000

  • Between 45 - 30 days: Rs. 8000

  • Later than 30 days: No refund for amount upto Rs. 18000

In case your contributed amount isn’t eligible for refund as per the above guidelines, it will still be valid for the immediate next edition of Gramya Manthan, i.e. it will be carried forward to the next immediate next edition if you choose to buffer your participation.

However, reach out to us in case you have any doubts or queries. 

Know more about the contribution model here

प्र) मुझे अपने साथ क्या ले जाना चाहिए?

कृपया निम्नलिखित चीजें अपने साथ ले जाना याद रखें:

• पंजीकरण उद्देश्यों के लिए आपके फोटो पहचान प्रमाण की दो प्रतियां।

• आपकी दवाइयाँ, जिनहे आप प्रोग्राम क दौरान उपयोग करेंगे, और अपने स्वास्थ से किसी भी चिकित्सीय चिंता के बारे में टीम को पहले से सूचित करें।

• तापमान 26°C से 35°C के बीच रहेगा, इसलिए पर्याप्त कपड़े रखें। गाँव के वातावरण के अनुकूल आरामदायक सूती कपड़े रखें। (जैसे महिलाओं के लिए सलवार कमीज और पुरुषों के लिए ढीला पजामा-कुर्ता/शर्ट, थोड़ा कुछ गरम कपडा ठंडी हवाओं या बरसाती मौसम के लिए)

• गर्मी और निर्जलीकरण से बचने के लिए ग्लूकॉन-डी और इलेक्ट्रोल रखें।

• गांवों में कुछ सामान ले जाने के लिए एक छोटा बैग या हैंडबैग रखें।

• मच्छर निरोधक, टिफ़िन रखें।

• लैपटॉप (यदि आवश्यक हो): हम प्रतिभागियों को कार्यक्रम में पूरी तरह शामिल रहने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। हालांकि, यदि आपके काम या पढ़ाई के लिए जरूरी हो, तो आप लैपटॉप ला सकते हैं और इसे ब्रेक के दौरान उपयोग कर सकते हैं।

• यदि आप कोई संगीत वाद्ययंत्र बजाते हैं, तो बेझिझक उन्हें अपने साथ लाएँ!

पुष्टिकरण किसे माना जाता है?

संक्षिप्त बायोडाटा (50-80 शब्द), एक पासपोर्ट आकार की तस्वीर की सॉफ्ट कॉपी और नियत तिथि तक पारस्परिक रूप से सहमत राशि/टोकन राशि के योगदान को कार्यक्रम के लिए प्रतिभागी की पुष्टि के रूप में माना जाएगा।

हम जबलपुर रेलवे स्टेशन से कार्यक्रम स्थल तक कैसे पहुंचे?

हमारी टीम रेलवे स्टेशन से कार्यक्रम स्थल तक आने के लिए सभी प्रतिभागियों के साथ सहयोग करेगी। विशिष्ट आवश्यकता के मामले में, हम पिक-अप की भी व्यवस्था कर सकते हैं।

क्या कार्यक्रम महिलाओं के लिए सुरक्षित है?

• पिछले 13 वर्षों में, यूथ अलायंस ने 470 से अधिक प्रतिभागियों को अपने जान पहचान के समुदाय में ले जाने के लिए 17 ग्रामीण यात्रा करवायी है, जिनमें आधी लड़कियाँ थी। आज तक एक भी अप्रिय घटना नहीं घटी है. हम लड़कियों की सुरक्षा के लिए सतर्क रहते हैं ताकि किसी भी परेशानी को रोका जा सके। हालाँकि, हम एक ऐसे कार्यक्रम के सपने को पूरा करने में मदद के लिए आपका समर्थन चाहते हैं जिसे प्रतिभागी संजो सकें।

• हमारे पास टीम के सदस्यों के रूप में जिम्मेदार पदों पर महिलाएं हैं और हम आपको पिछले वर्षों के प्रतिभागियों से सीधे उनके अनुभवों के बारे में जानने के लिए संपर्क में भी रख सकते हैं।

ग्राम्य मंथन में रहने की और अन्य क्या सुविधाएं हैं?

•  यह समूह जबलपुर के एक वेन्यू में एकत्रित होगा, और पहले दो दिन हम वही शेयर्ड सुविधाओं में रहेंगे; उसके बाद, हम दूसरे दिन जीविका आश्रम, इंद्राणा गाँव तक की यात्रा एक साथ एक बस से करेंगे और अगले सात दिन वहां गुज़ारेंगे 

हम इस वर्ष के प्रतिभागियों के बारे में कैसे जान सकते हैं?

• हर वर्ष आमंत्रित प्रतिभागियों की सूची यूथ अलायंस के इंस्टाग्राम और फेसबुक पेज पर उनके संबंधित संस्थान और शहर आदि के साथ जारी की जाती है। इसके अतिरिक्त, आप प्रोग्राम व्हाट्सएप ग्रुप पर लिखकर अपने शहर और राज्य के प्रतिभागियों से जुड़ सकते हैं या अपने क्षेत्र के लोगों से जुड़ने के लिए ग्राम्य मंथन टीम से संपर्क कर सकते हैं।

अधिक प्रश्नों के लिए कृपया connect@youthallianceofindia.org पर "जीएम 18वां संस्करण" विषय पर एक मेल भेजें या सुनिधि को 8826530995 पर मैसेज करें।

यदि मैं कार्यक्रम से पहले आहरण करता हूँ तो क्या जमा की गई राशि का रिफंड होगा?

यदि कार्यक्रम से पहले निकासी की सूचना निम्नलिखित आधार पर होती है तो योगदान से निम्नलिखित राशि वापस नहीं की जाएगी:

  • 60 - 45 दिनों के बीच: रु. 4000

  • 45-30 दिनों के बीच: रु. 8000

  • 30 दिनों के बीच: 18000 से कम जमा की गई राशि के लिए कोई रिफंड नहीं है। 

आपकी जमा की गई राशि अगर इस अनुसार रिफंड नहीं होती है तो फिर भी इसी प्रोग्राम के अगले एक और संस्करण तक वैध मानी जाएगी।

हालाँकि, यदि आपको कोई संदेह या प्रश्न हो तो हमसे संपर्क करें।